Popular Posts

About

Random Posts

Labels

News

Design

Pages

Powered by Blogger.

Popular Posts

Tuesday, October 13, 2015

जिस देश का दिल है दिल्ली
और कश्मीर जिसका ताज है
जिसमे हो पाँच नदियों का पंजाब
उस भारतवर्ष पर हमें नाज़ हैं

हरा भरा हरियाणा जिसमे ,
राजवाडे राजस्थान के
मध्यप्रदेश सी शांति जिसमे
भंडार कर्नाटक में  खान के
बरसते मेघा मेघालय में और
उत्तर प्रदेश में भरपूर अनाज है
जिसमे हो पाँच ................

तिरुपति हैआंध्र में और
केरला में हरियाली है
उडिसा में जगन्नाथ बसे
बंगाल में माँ काली है
उतराखंड देवभूमि है तो
हिमाचल में हिम का ताज है
जिसमे हो पाँच .................

झारखंड और छतीसगढ़ तो
लाखों गुणों की खान है
गुजरात गाँधी, पटेल तो
बिहार बोध धर्म का स्थान हैं
असम,त्रिपुरा की बात निराली
नागालैंड शिक्षा का सरताज है
जिसमे हो पाँच .....................

तेलंगाना अभी बच्चा है
और गोवा सबसे छोटा है
श्रीलंका का गला तो अकेले
तमिलनाडु के मछुआरों ने घोटा है
करता स्वागत सूर्य देवता का वो
अरुणाचल सूर्य की पहली आवाज़ हैं
जिसमे हो पाँच ............

सिक्किम ओर मिजोरम तो
पहाड़ो की गोद में बसे हैं
मुगलों के नट बोल्ट तो
महाराष्ट्र के मराठों ने ही कसे हैं
शब्दों को बिना लय ताल जोड़ना
संजू किरमारा का अंदाज़ हैं
जिसमें हो पाँच नदियों का पंजाब
उस भारतवर्ष पर हमें नाज़ हैं

जिस देश का दिल है दिल्ली
और कश्मीर जिसका ताज है
जिसमे हो पाँच नदियों का पंजाब
उस भारतवर्ष पर हमें नाज़ हैं

0 comments: