Popular Posts

About

Random Posts

Labels

News

Design

Pages

Powered by Blogger.

Popular Posts

Wednesday, July 15, 2015

याद आता है समय अब वो
जब बिन दोस्त शाम नही कटती थी
था छोटा सा मैं
पर दुनियॉ मुझसे भी छोटी लगती थी

वो स्कूल का मस्ती भरा  रस्ता,
था कच्चा और हालत थी खस्ता,
मोबाइल शॉप,कैफे और बार वहां
जहां न जाने कितनी चाट,कुल्फी और जलेबियो की दुकानें सजती थी
था मैं छोटा सा.......

कभी कबड्डी,खो खो,लुका छिपाई,
तो कभी हाथ मे पतंग की डोर
साइकिल रेस, चोर सिपाही
रहती थी खुशियां हरपल चहुंओर
पर दोस्ती बिल्कुल सच्ची होती थी
था  मैं छोटा सा....

रहता था इंतजार रविवार का और फ़िर सुबह घर से निकल जाना
खेलना दोस्तो संग  खिलखिला कर,
थककर शाम या देर रात घर आना
अब तो दोस्तों संग बस किसी चौराहे या बाजार मे हाय हेलो रहती है
पहले होती खूब मस्ती थी  
था मैं छोटा सा....

बदल गयी है अब तो दुनिया सारी
बदल गये है सारे नाते रिश्ते
सुबह से शाम तक भागमभाग और न जाने कितनी चुकानी पड़ती है किस्तें
कहां गये  वो दोस्त जिनके बिना कोई भी महाफिल नही सजती थी
था मैं छोटा सा......

शायद सिमट रहा है वक्त अब,हर पल कुछ न कुछ बदल रहा है
है तो दोस्त कई अब इस ज़माने मे वो न जाने वो दोस्ती कहां है
कितनी भी कोशिश करले " संजू " इस जिंदगी को जीने की,पर असली जिंदगी तो तब ही कटती थी

था छोटा सा मैं
पर दुनियॉ मुझसे भी छोटी लगती थी
याद आता है समय अब वो
जब बिन दोस्त शाम नही कटती थी

Monday, July 6, 2015

रहना ए साथी सदा ,
हिम्मत और साहस से भरपूर
नही कर पायेगी कोई,
बाधा  तुम्हे   मंजिल  से   दूर

आएँगी मुसीबतें अनेक ,पर
नेक राह पर  चलना
होंगे कांटे कंकर पत्थर ,पर
अपने पथ से न टलना
चलते रहना भरके जोश भरपूर
नहीं कर पाएंगी ............

शायद होगा तू अकेले
उस वीरां पथ पर
पैदल चलेगा नंगे पांव
साथी हो शायद रथ पर
पर बनेगा तू ही अंत में कोहिनूर
नहीं कर पायेगी ...............

मिलेगी सफलता तुम्हे पक्का
यदि खुद पर   विशवास है
लेकिन याद रखना सदा
तुझ पर ही सबकी आस है
हो विपदा कितनी भी, न होना मजबूर
नहीं कर पायेगी .........

मिल जाये मंजिल जब ,
न करना उस पर कभी गुरुर
सबकी दुआओ का फल है ये
साथ मिला सदा सबका प्रचुर
"संजू " न होना तू किसी से दूर
नहीं कर पायेगी कोई
बाधा तुम्हे मंजिल से दूर

रहना  ए  साथी  सदा 
हिम्मत और साहस से भरपूर
नहीं कर पायेगी कोई
बाधा  तुम्हे   मंजिल  से  दूर

Friday, July 3, 2015
Image result for writer